06 April 2022

स्कूलों में शिक्षकों की अनुपस्थिति पर अभिभावकों में रोष


सोनभद्र /महुली। दुद्धी विकास खंड के हरपुरा ग्राम पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय हरपुरा मध्य पनिका बस्ती में शिक्षकों की अनुपस्थिति पर अभिभावाकों ने रोष जताया। अतीक अहमद, रामवृक्ष, शब्बीर, विनय पनिका, फैजुल, पुरुषोत्तम गोंड़ आदि इस संबंध में बीएसए का ध्यान आकर्षित किया है।