हाईकोर्ट असंवैधानिक 6800 नियुक्ती सुनवाई अपडेट ✍️..


 दोस्तो …आज High कोर्ट लखनऊ मे कोर्ट नम्बर 4 मे justice राजन राय की बेंच मे 3 बजे के बाद केश टेक अप हुवा लगभग 10 मिनट की सुनवाई हुई ,,राज्य सरकार की तरफ से महाधिवक्ता के अनुपस्थिति मे प्राईवेट सीनियर वकील जयदीप नारायण माथुर जी राज्य सरकार की तरफ से पक्ष रख रहे थे ,,राज्य सरकार का स्टैण्ड पूरी तरह आज क्लीयर दिखा …

राज्य सरकार की तरफ से पक्ष रख रहे वकील जयदीप नारायण माथुर ने justice राजन राय से 6800 की नियुक्ती के लिए सुपर न्यूमेरिक पोस्ट यानि अलग से पद देने की बात करके नियुक्ती देने का आदेश देने की गुजारिश की ,,इस पर कोर्ट को तैयार होता न हुवा क्युकि एक तरफ जनरल अचयनित के अधिकार का हनन होगा जो कि उत्तर प्रदेश 1994 आरक्षण पालिसी ACT ज़िसमे 50% unresred + 27% OBC +21% SC +2%ST का उलंघन होगा दूसरी तरफ चूकि सुप्रीम कोर्ट ने शिवम पांडेय केश मे 69 हजार से ज्यादा भर्ती न करने का आदेश जारी किया है जो कोर्ट के संग्यान मे है ..

माथुर जी किसी भी तरह 6800 को नियुक्ती के आदेश के लिए बेताब दिखे भले उससे जनरल चयनित य़ा अचयनित की बलि चढ जाए ..

सरकारी वकील माथुर जी ने कहा आप कहे तो हम 6800 चयनित जनरल को एक नोटिस देकर बाहर करके इनको नियुक्त कर दे …इस पर भी कोर्ट ने कहा कि आपको power है तो आप करके दिखाये ,,हमको जो करना था हमने विधि के अनुरूप स्थगन लगाके कर दिया है ..

कुल मिलाकर आज की बहस से आप खुद अनुमान लगाये 6800 का भविष्य क्या है ??

फिलहाल मामला बहुत पेचीदा है क्या होगा ये वक्त बतायेगा ..बिना सभी पक्षो के हितो को ध्यान रखे कोई फार्मूला नही निकलता दिख रहा ..


आज इलाहाबाद मे भी justice राजीव जोशी की बेंच मे इलाहाबाद High कोर्ट बार के अध्यक्ष आर के ओझा जी की बहस पर 6573/2022 अालोक सिंह एंड 109 others अचयनित जनरल की य़ाचिका पर भी 6800 पर स्थगन की खबर आ रही है..यद्यपि आदेश आने के बाद ये क्लीयर होगा …क्युकि बहस के दौरान लखनऊ बेंच के सिंगल और ड़बल बेंच के आदेश को justice ने देखा और सहमत दिखे …आदेश की प्रतीक्षा करे जल्द आदेश अपलोड हो जाएगा ….

आपका adv विनय पांडेय इलाहाबाद