पेंशन बढ़े, 30 फीसदी फैमिली पेंशन हो लागू


वाराणसी।सेवानिवृत्त बीमा कर्मचारियों ने भारत सरकार से पेंशन में बढ़ोतरी, फैमिली पेंशन को 30 फीसदी करने संबंधी निर्णय को जल्द लागू करने की मांग की है। शुक्रवार को भेलूपुर स्थित एलआईसी मंडल कार्यालय में अवकाश प्राप्त बीमा कर्मचारी संघ के एक दिवसीय द्विवार्षिक सम्मेलन में ये मांगें रखी गईं।





संघ ने सरकार को ये मांगें भेजी भी हैं।सम्मेलन की मुख्य अतिथि शारदा देवी ने कहा कि सेवानिवृत्त होने के बाद कर्मचारी और उसके परिवार को नई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बढ़ जाती हैं। इसे देखते हुए सरकार को पेंशन में बढ़ोतरी के साथ अन्य उपाय करने चाहिए। अध्यक्षता कर रहे संघ के अध्यक्ष एसएस सिंह ने कहा कि एलआईसी कर्मचारियों ने देश के विकास में अग्रणी भूमिका निभाई है। ग्रुप इंश्योरेंस और ग्रुप मेडिक्लेम में बढ़ोतरी की जरूरत है। संघ ने सरकार से ये मांगें भी रखी हैं। इस मौके पर मंडल महासचिव आरएल तिवारी ने वरिष्ठ सदस्यों को सम्मानित किया। इस दौरान मंडलीय उपाध्यक्ष प्रदीप श्रीवास्तव, एसके श्रीवास्तव, डीपी सिंह, बीडी सिंह, आरके गुप्ता, एसपी राम, एमएस खान, मोहनलाल आदि मौजूद थे।