विद्यालय न खुलने पर ग्रामीणों का प्रदर्शन, बीईओ द्वारा प्रधानाध्यापक का वेतन रोकने की संस्तुति


 

किशनी क्षेत्र के नगला सारंग स्थित प्राथमिक विद्यालय शनिवार को दस बजे तक नहीं खुला आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्यालय पर प्रदर्शन किया। अधिकारियों से मांग की कि विद्यालय को समय से खुलवाया जाए। बीईओ द्वारा प्रधानाध्यापक का वेतन रोकने के लिए बीएसए को पत्र लिखा जाएगा।




कटरा समान क्षेत्र का प्रथमिक विद्यालय नगला सारंग शनिवार को सुबह दस बजे तक नहीं खुला। बच्चे घर पहुंचे तो अभिभावकों ने जानकारी ली बच्चों ने बताया कि एक शिक्षक छुट्टी पर हैं और प्रधानाध्यापक देरी से आते हैं। इस पर आक्रोशित ग्रामीण विद्यालय पहुंच गए।





यहां ताला पड़ा हुआ था। ग्रामीणों ने विद्यालय पर प्रदर्शन करते हुए जानकारी खंड शिक्षाधिकारी सुनील कुमार दुबे को दी। प्रदर्शन करने वालों में रामबाबू दुबे, मुन्नू सिंह, दुर्गपाल सिंह शिवनाथ सिंह, सत्यभान सिंह, तुकमान सिंह, पंकज शामिल रहे।