शिक्षकों को गणित पढ़ाएंगे मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले अनिल


 

धनघटा बेसिक शिक्षा में सुधार और विद्यार्थियों की गणित विषय की शिक्षा नई विधा से देने के लिए जिले के प्राथमिक विद्यालय औराडाड के शिक्षक अनिल यादव आईआईटी गुजरात से प्रशिक्षण प्राप्त करके शनिवार को लौटे शिक्षकों ने उनका  जोरदार स्वागत किया। अनिल अब राज्य स्तर पर मास्टर ट्रेनर के रूप में शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे।






उच्च प्राथमिक और प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों की गणित । को अच्छी शिक्षा देने के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों से चयनित शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए आईआईटी गुजरात में प्रशिक्षण दिया गया। उसमें जिले के एकमात्र शिक्षक अनिल कुमार यादव का चयन हुआ था। गुजरात से पांच  दिवसीय प्रशिक्षण लेकर शनिवार को लौटे शिक्षक अनिल का विकास खंड कैंसर बाजार के शिक्षकों ने स्वागत किया।



मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले अनिल ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप वह शिक्षकों को प्रशिक्षित करने का काम करेंगे स्वागत करने वालों में ओम प्रकाश यादव, विष्णु श्रीवास्तव, उत्तम चौधरी, रामकृपाल, सतीश चंद आदि शामिल रहे।