दो खंड शिक्षा अधिकारियों को धमकी दी, निलंबित प्रधानाध्यापक के खिलाफ रिपोर्ट


कोतवाली स्थित नगर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में दो अधिकारियों को धमकाने पर प्रधानाध्यापक सुरेश चंद्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। 11 अगस्त को सुरेश चंद्र के विद्यालय का निरीक्षण किया गया था। उसमें तमाम कमियां पाई गईं थीं। सुबह आठ बजे प्रभात फेरी निकलने का समय था लेकिन साढ़े ग्यारह बजे तक प्रभात फेरी नहीं निकाली गई थी। एमडीएम भी नहीं बनवाया गया था। अधिकारियों ने सुरेश के कारण पूछा तो उन्होंने उग्र व्यवहार किया।


सूचना पर बीएसए ने प्रधानाध्यापक सुरेश चंद्र को सस्पेंड कर दिया। 18 को सस्पेंशन आदेश लेने के बाद सुरेश चंद्र सीधे खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचा और खंड शिक्षा अधिकारी विनोद मिश्रा और प्रज्ञा सिंह को धमकी दी कि दोनों को जेल भेजवा देंगे। चपरासी से गाली गलौज और मारपीट की गई। कुछ अभिलेख भी फाड़ दिए गए। कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई