निरीक्षण में गैरहाजिर रहे 34 प्रधानाध्यापक, शिक्षक व शिक्षामित्र


आजमगढ़। परिषदीय स्कूलों को बिगड़ती व्यवस्था सुधारने के लिए शासन के निर्देश पर स्कूलों में निरीक्षण का दौर जारी है।






मंगलवार को निरीक्षण के दौरान 75 परिषदीय स्कूलों में 34 प्रधानाध्यापक, शिक्षक, शिक्षा मित्र व अनुदेशक अनुपस्थित मिले। बीएसए ने इनका एक-एक दिन का वेतन अग्रिम आदेश तक अवरुद्ध करने के निर्देश दिए हैं।



जिले के परिषदीय विद्यालयों में शैक्षिक व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने को लेकर बेसिक शिक्षा जुट गया है। शासन के निर्देश पर विद्यालयों के निरीक्षण के लिए सभी खंड शिक्षा अधिकारी व जिला समन्वयक की टीम बनाई गई है। टीम ने जनपद के 75 स्कूलों को चेक किया।



atree अतुल कुमार सिंह ने बताया कि एक-एक दिन का वेतन काटने की कार्रवाई की गई है। निरीक्षण के दौरान क्षेत्र के बीईओ भी मौजूद रहे। स्कूलों में निरीक्षण शासन और विभाग के निर्देश पर किए जा रहे हैं। निरीक्षण के दौरान होने वाली कार्रवाई की रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड की जा रही है।