शिक्षिका के मकान से पांच लाख के जेवर चोरी


गुरसहायगंज। गांधी नगर मोहल्ले में शिक्षिका के बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने पांच लाख के जेवर और साठ हजार  रुपये पार कर दिए। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है।






गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के मपुरवा गांव निवासी कैसर खां की पत्नी माहे खुर्शीद ग्राम डुडवा बुजुर्ग में जूनियर हाईस्कूल में शिक्षिका हैं। कैसर परिवार के साथ कस्बे के गांधी नगर मोहल्ले में एक मकान में किराये पर रहते हैं। बीती 13 जुलाई से माहे खुशीद अवकाश पर है। वे बच्चों की शिक्षा के संबंध में पति के साथ लखनऊ गई हैं। मंगलवार की सुबह पड़ोसियों ने फोन पर







कैंसर को मकान का मुख्य गेट का ताला टूटा होने की जानकारी दी।खुशीद ने भांजे को मौके पर भेजा तो चोरी का पता चला। चोरों ने कमरे के वाले और अलमारी का लॉक भी तोड़ा। यहां से पांच लाख रुपये कीमत के सोने के जेवर, बीस हजार रुपये और बच्चों को गोलक में रखे चालीस हजार रुपये भी पार कर दिए। कोतवाल राज कुमार सिंह ने बताया कि वारदात की जानकारी मिली है। जिनके मकान में चोरी हुई है, वे बाहर लखनऊ गए हुए हैं। उनके आने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।