मध्याह्न भोजन की दर में वृद्धि की मांग


 शिक्षकों ने डीएम को संबोधित ज्ञापन उनके प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा


बस्ती। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने एमडीएम की दरों में वृद्धि की मांग उठाई है। इसे लेकर मंत्री बाल कृष्ण ओझा के नेतृत्व में शिक्षकों, संघ पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने डीएम को संबोधित ज्ञापन उनके प्रशासनिक अधिकारी को दिया।




संघ के मंत्री बाल कृष्ण ओझा ने कहा कि मध्याहन भोजन योजना के भुगतान दर में पिछले तीन वर्षों से कोई वृद्धि नहीं की गई जबकि दूध फल सहित अनेक सामग्री की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हुई है। घरेलू सिलेंडर की कीमतें भी बढ़ गई हैं। प्राथमिक विद्यालय में प्रति छात्र 4.97 रुपये एमडीएम के लिए मिलते हैं जो पर्याप्त नहीं हैं। प्रति माह इसका भुगतान भी नहीं मिल पाता जबकि बाजार से सामान लाने में शिक्षकों को अपने वेतन से तत्काल कई मदों में नकद भुगतान करना पड़ता है। मांग की कि एमडीएम की बढ़ती लागत को देखते हुए दर बढ़ाने के साथ ही प्रतिमाह भुगतान सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान कोषाध्यक्ष दुर्गेश यादव, उपाध्यक्ष सुधीर तिवारी, राकेश सिंह, उमाशंकर पांडेय, मंत्री विवेक सिंह, दीप चन्द, विजय भारती, मो. असलम, राजकुमार, राहुल सिंह आदि मौजूद रहे।