06 August 2022

मुक्त विवि की बीएड प्रवेश परीक्षा आज

लखनऊ। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की बीएड प्रवेश परीक्षा- 2022 छह अगस्त को प्रदेश के 10 जिलों के 14 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। प्रो. पीके पांडेय ने बताया कि प्रवेश परीक्षा में 8351 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। बीएड प्रवेश परीक्षा सुबह दस से एक बजे तक आयोजित की जाएगी।



 प्रयागराज, लखनऊ, बरेली, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ, झांसी, आगरा, कानपुर एवं अयोध्या में प्रवेश परीक्षा होगी। यदि किसी अभ्यर्थी का प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं हो सका है तो परीक्षा केंद्र पर डुप्लीकेट प्रवेश पत्र बनवाकर प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। वैध पहचान पत्र, तीन फोटो अनिवार्य है।