फतेहपुर सीकरी। बैंक खाते से पेंशन के पैसे निकालकर घर जा रहे सेवानिवृत्त शिक्षक का रुपये से भरा थैला युवक ने उन पर गंदगी डालकर उड़ा दिया। पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस युवक की तलाश शुरू की। सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले।
घटना सोमवार शाम करीब 3:45 बजे की है। करवा के मोहल्ला रोजाल निवासी मास्टर हाजी इकबाल सेवानिवृत्त शिक्षक हैं। उन्होंने स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा से अपने पेंशन के खाते से 50 हजार रुपये निकाले और थैले में रखकर बाजार से घर की ओर जा रहे थे। मुख्य बाजार में दरगाह गली के निकट स्थित राकेश मेडिकल स्टोर पर उन्होंने 1500 रुपये उधार के चुकाए। इस दौरान अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके कुर्ते पर गंदगी डाल दी। वे बेला दुकान के काउंटर पर रखकर गंदगी साफ करने लगे। इसके बाद उन्होंने देखा कि वह अनजान व्यक्ति रुपये से भरा उनका थैला लेकर चंपत हो चुका था। पीड़ित ने घटना की सूचना थाना पुलिस को दी। पुलिस ने दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की, जिसमें एक युवक थैला उठाते दिख रहा है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।