शासन ने शिक्षक पर कार्रवाई का मांगा ब्योरा


शासन ने शिक्षक पर कार्रवाई का मांगा ब्योरा


 फिरोजाबाद। मध्यान भोजन (एमडीएम) घोटाले के आरोपी  शिक्षक चंद्रकांत शर्मा पर हुई कार्रवाई का ब्योरो मध्याहन भोजन प्राधिकरण, लखनक ने मांगा है। बीएसए अंजली अग्रवाल ने शिक्षक पर हुई एफआईआर के साथ हुए निलंबन की रिपोर्ट भेज दी है। खास बात है कि समय-समय पर टास्क फोर्स समिति इसकी जांच करने आती थी, वह भी घोटाले को न समझ सकी। सूत्रों के मुताबिक टास्क फोर्स समिति भी जांच के दायरे में आ सकती हैं।






एमडीएम में विजिलेंस टीम ने 11.46 करोड़ रुपये का घोटाला पकड़ा है। इस कार्रवाई के बाद मंडल से लेकर जिला स्तर पर बनी उन टास्क फोर्स पर भी सवाल खड़े हो गए है आखिर छह माह तक यह खेल चलता रहा, इसकी रिपोर्ट भी नहीं दी गई। बीएसए अंजली अग्रवाल ने बताया कि घोटाले में फंसे शिक्षक पर क्या कार्रवाई हुई, इस पर शासन की निगाहें भी हैं। मध्यान भोजन प्राधिकरण, लखनऊ ने शिक्षक पर कार्रवाई को रिपोर्ट मांगी थी। हमने जाच रिपोर्ट शासन को भेज दी है।