बदायूं। बीएसए आनंद प्रकाश शर्मा ने बृहस्पतिवार को संविलियन विद्यालय हजरतगंज का निरीक्षण किया। वहां पर अनुदेशक फरहा अनीस दो सालों से गैरहाजिर चल रहीं थीं।
ऐसे में बीईओ को निर्देशित किया अनुदेशक को नोटिस जारी किया जाए, ताकि इनकी संविदा समाप्त की जा सके। वहीं संविलियन विद्यालय कोल्हाई में अनुदेशक अर्चना, शिक्षामित्र बंटी देवी कुसुमा देवी अनुपस्थित मिलीं।
इनका एक दिन का मानदेय काटने के निर्देश दिए। वहीं विद्यालय की व्यवस्थाएं संतोषजनक नहीं मिली प्रार्थना सभा भी देरी से हुई। ऐसे में इंचार्ज प्रधानाध्यापक पंकज माहेश्वरी के वेतन भुगतान पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी है। इधर अतक संसाधन केंद्र सहसवान का निरीक्षण किया। वहां कार्यालय में गंदगी मिली। साथ ही कार्यालय की व्यवस्थाएं अस्तव्यस्त मिली बीईओ सहसवान की इसमें सुधार के निर्देश दिए।