अफसरों की चली मर्जी, चकाचक स्कूल दिखाकर बचाई लाज


 

सोनूघाट / देवरिया। नोडल



अधिकारी व ग्राम विकास आयुक्त जीएस प्रियदर्शी के निरीक्षण का पान तैयार करने में अफसरों की खूब मनमर्जी चली है। शहर से आठ किलोमीटर की दूरी पर स्थित पार्वतीपुर के चकाचक प्राथमिक विद्यालय को दिखाकर खूब






वाहवाही लूटने का काम किया है। सच तो यह है कि शहर से जितनी दूरी पर नोडल अधिकारी को सफर कराया गया है, इसके बीच में कई स्कूल सड़क पर स्थित हैं पर व्यवस्था की पोल खुलने के डर से इस स्कूल के निरीक्षण का प्लान बनाया गया है।



सदर विकास खंड के पार्वतीपुर प्राथमिक स्कूल देवरिया बरहज मार्ग पर स्थित है। इस स्कूल की दशा सुधराने वाले प्रधानाध्यापक शत्रुघ्न मणि है। इनकी मेहनत से स्कूल आज कान्वेंट को टक्कर दे रहा है। इस स्कूल के विद्यार्थी पढ़ाई में तेज है। नोडल अधिकारी जीएस प्रियदर्शी के पहुंचते ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिश्चंद्र नाथ ने बुके देकर स्वागत किया।




कक्षा चार को छात्रा आशा और कक्षा पांच की छात्रा सलोनी से ब्लैक बोर्ड पर गुणा व जोड़ कराया। नामांकन व उपस्थिति पर प्रधानाध्यापक से बात की।