भारी प्रीमियम लेकर शिक्षकों को चिकित्सा बीमा देना बड़ा धोखा

परिषदीय शिक्षकों व कर्मचारियों को कैशलेस चिकित्सा के लिए भारी प्रीमियम पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने विरोध जताया है। गुरुवार को महासंघ ने लक्ष्मीपुर में इस मुद्दे को लेकर बैठक की। शुक्रवार सायं चार बजे बीएसए कार्यालय पर शासनादेश की प्रतियां जलाकर शैक्षिक महासंघ विरोध जताएगा। संगठन से जुड़े शिक्षकों को सायं चार बजे कलक्ट्रेट पहुंचने का आह्वान किया है।


राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला संयोजक ऋषिकेश गुप्ता व सह संयोजक प्रमोद श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से बताया कि एक तरफ जहां राज्य सरकार अपने राज्य कर्मियों को 5 लाख तक स्वास्थ्य बीमा निःशुल्क प्रदान कर रही है, वहीं बेसिक शिक्षा परिषद के कार्मिकों को भारी प्रीमियम लेकर बीमा का लाभ देने की बात कर रही है। सरकार का यह सौतेला व्यवहार अशोभनीय है। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ इसकी कड़ी निंदा करता है। जिला संयोजक ऋषिकेश गुप्ता ने बताया कि जिला इकाई द्वारा दिनांक 16 दिसंबर को अपराह्न साढ़ तीन बजे मुख्यमंत्री को संबोधित डीएम को ज्ञापन दिया जाएगा। बीएसए कार्यालय पर सायं चार बजे आदेश की प्रतियां जलाकर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ विरोध जताएगा।