समय से नहीं खुल रहे स्कूल, बच्चे करते इंतजार

 

कदौरा ब्लॉक क्षेत्रों के परिषदीय स्कूलों की स्थिति सही नहीं है स्कूल घंटों देर से खुलते हैं। ऐसे में बच्चे इंतजार करने के बाद घरों को लौट जाते हैं। कई बार अभिभावकों ने शिकायत भी कि लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। परिषदीय स्कूल सुबह 8:45


अजे खोलने एवं नौ बजे से पढ़ाई शुरू होने के निर्देश हैं, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में इसका पालन नहीं किया जा रहा है। माध्यमिक विद्यालय अलीपुर में मंगलवार को सुबह 9:22 बजे तक ताला लगा हुआ था। बच्चे गेट पर शिक्षकों का इंतजार कर रहे थे। यहां से कुछ दूरी पर स्थित

प्राथमिक विद्यालय अलीपुर में भी सुबह 9:31 बजे ताला लटका था बच्चे यहां भी इंतजार करते रहे। प्राथमिक विद्यालय मोहरी में सुबह 9:52 बजे ताला लटका  रहा। ग्रामीण शक्ति दौन, प्रेमचंद्र, बालक दास ने बताया कि स्कूलों में कितने शिक्षक तैनात हैं, कितने आते हैं और कब जाते हैं। किसी 


को पता नहीं चलता है। बच्चे भी आकर चले जाते इसलिए अभिभावक भी बच्चों को भेजने में रुचि कम दिखा रहे हैं।

खंड शिक्षा अधिकारी अंकित सिंह ने बताया कि विद्यालय समय से खुलते हैं। कभी-कभार शिक्षकों को मिड-डे मील के लिए सब्जी व अन्य सामान खरीदने में थोड़ी देर हो जाती है।