दुखद: सुबह टहलते समय शिक्षक की हार्ट अटैक से मौत

 

बुरावली (अमरोहा)। सुबह टहलने के दौरान आदमपुर के गांव खरपड़ी निवासी निजी शिक्षक राजपाल (40) की हार्ट अटैक से मौत हो गई। घटना के समय वह घर से करीब सौ मीटर दूर थे । परिजनों ने बताया कि स्वस्थ रहने के लिए वह नियमित टहलने जाते थे। मंगलवार सुबह भी वह रोज की तरह टहलने निकले थे। आसपास के लोगों ने बताया कि



टहलते टहलते वह अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। तत्काल उन्हें नजदीकी चिकित्सक के पास ले जाया गया, जहां हार्ट अटैक से उनकी मौत की जानकारी दी गई।

परिजनों के मुताबिक कुछ समय पहले उन्हें किडनी में तकलीफ हुई थी, जिसका मेरठ से इलाज चल रहा था इस तकलीफ के बाद भी उन्होंने टहलने की आदत नहीं छोड़ी थी।