निपुण विद्यार्थियों का नामवार डाटा तैयार करेगा विभाग


 बरेली। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों में निपुण लक्ष्यों का पता लगाने के लिए इस बार बेसिक शिक्षा विभाग कई प्रयासों में जुटा है।






विभाग की ओर से विद्यालयों को - विद्यार्थियों का नामवार डाटा तैयार - करने के लिए कहा गया है। हाल ही में अक्तूबर में हुए निपुण एसेसमेंट की रिपोर्ट के मुताबिक करीब 20 फीसदी बच्चे ही लक्ष्य हासिल कर पाए हैं।

डायट की ओर से डीएलएड प्रशिक्षुओं से जिले के स्कूलों में निपुण बच्चों की स्थिति का पता लगाने के लिए सर्वे कराया जा रहा है। बीएसए विनय कुमार का कहना है साल के अंत तक सभी विद्यालयों को निपुण करने का विभाग की ओर से प्रयास किया जा रहा है। संवाद नए सत्र के लिए आवेदन शुरू बरेली। परिषदीय विद्यालयों में कल से नया सत्र शुरू हो रहा है। प्रवेश फॉर्म जारी कर दिए गए हैं। सभी ● प्रधानाध्यापकों को कम से कम दस फीसदी छात्र संख्या बढ़ाने का लक्ष्य दिया गया है। निपुण लक्ष्यों पर भी ध्यान देने को कहा गया है। एक अप्रैल से छात्र परिषदीय स्कूलों में प्रवेश ले सकते हैं।