01 April 2023

पुरानी पेंशन बहाली के लिए दो दर्जन कर्मचारी शिक्षक संगठन एकजुट




लखनऊ। प्रदेश में कर्मचारियों शिक्षकों के संयुक्त संगठन, संयुक्त संघर्ष संचालन समिति एस-4 फिर से सक्रिय हुई है। इसमें दो दर्जन कर्मचारी-शिक्षक संगठन शामिल हैं। जो पुरानी पेंशन की बहाली के लिए अभियान तेज करेंगे।


एस-4 के अध्यक्ष अजय सिंह (अध्यक्ष, राज्य कर्मचारी महासंघ) ने संगठन की बैठक में बताया कि समाप्त किए गए विभिन्न भत्तों की बहाली, संविदा कर्मियों के विनियमितीकरण तथा निजीकरण पर रोक लगाने की मांग सरकार से की गई है। जल्द ही कार्यसमिति की बैठक लखनऊ में बुलाकर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी। बैठक में जगदीश पांडेय संयोजक, विनय कुमार सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष, आरके निगम, मनोज कुमार यादव आदि उपस्थित थे।

एस-4 में राज्य कर्मचारी, प्राथमिक माध्यमिक शिक्षकों, निकाय कर्मचारियों, रोडवेज, राजकीय महाविद्यालय के शिक्षकों, राजकीय शिक्षक, शिक्षामित्र, आश्रम पद्धति विद्यालय तथा उर्दू के शिक्षक, शिक्षणेतर कर्मी, होमगार्ड्स, पीआरडी, ग्राम रोजगार सेवक, रसोइया, आंगनबाड़ी, मनरेगा, अनुदेशक, एआरपी सहित विभिन्न विभागों के आउटसोर्सिंग / संविदा कर्मियों के संगठन शामिल हैं।