संभल, कैलादेवी थाना पुलिस ने जमीन की रंजिश में मारपीट व फायरिंग करने के आरोपी शिक्षामित्र को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी का चालान कर उसके पास से अवैध तमंचा भी बरामद किया है।
थाना क्षेत्र के भमोरी पट्टी गांव में 6 मई को जमीन की रंजिश के चलते खेत जोतने को लेकर विवाद हो गया था। जिसमें मारपीट के दौरान फायरिंग भी की गई थी। महिलाल उर्फ नेमचंद ने अपने चचेरे भाई महिपाल पर फायर झोंक दिया था। जिसमें महिपाल गंभीर रूप से घायल हो गया था। महिपाल के पिता खेमकरन ने महिलाल उर्फ नेमचंद व उसके बेटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। वारदात के बाद से आरोपी फरार चल रहे थे। गुरुवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी शिक्षामित्र महिलाल उर्फ नेमचंद को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि आरोपी महिलाल को गिरफ्तार कर उसके पास से अवैध तमंचा भी बरामद किया गया है।