चित्रकूट बीएसए ने पहाड़ी और राजापुर क्षेत्र में करीब एक दर्जन परिषदीय स्कूलों में गुरुवार को सुबह छापेमारी अभियान चलाया। जिसमें दो स्कूल बंद मिले। यहां तैनात शिक्षकों समेत पूरे स्टाफ का एक माह का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोका गया है। इसके अलावा अनुपस्थित मिले 18 शिक्षकों का एक-एक दिन वेतन रोका गया है।
लगातार दो दिन से बीएसए लवप्रकाश यादव स्कूलों में छापेमारी कर रहे है। गुरुवार को बीएसए ने पहाड़ी ब्लाक क्षेत्र के 11 स्कूलों में छापेमारी की है। जिसमें प्राथमिक विद्यालय अरछा व सुरसेन में ताला लटका पाया गया है। दोनों स्कूलों में तैनात शिक्षकों समेत पूरे स्टाफ का एक माह का वेतन रोका गया है। इसके अलावा अन्य स्कूलों प्राथमिक विद्यालय औदहा, कंपोजिट विद्यालय मिर्जापुर, कलेक्टर पुरवा, उच्च प्राथमिक विद्यालय चिल्लीमल में 18 शिक्षक अनुपस्थित मिले है। जिनका एक-एक दिन का वेतन रोका गया है। एक दिन पहले मऊ ब्लाक में भी 10 स्कूल चेक किए गए थे। जिनमें दो स्कूल उच्च प्राथमिक विद्यालय तुरगवां में पांच बच्चे व रसोइया मिले थे। जबकि प्राथमिक विद्यालय हड़हा में केवल रसोइया मौजूद मिली। इसके अलावा कंपोजिट विद्यालय मड़हा, प्राथमिक विद्यालय गुर्दवान का पुरवा, कंपोजिट विद्यालय किटहाई, कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरगढ़, प्राथमिक विद्यालय बरगढ़, बरगढ़ दो, उसरी आदि में करीब एक दर्जन शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। इन सभी का एक-एक दिन का वेतन रोका गया है।