परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण में चेतावनी के बाद भी सुधार नहीं देख बीएसए ने रोका वेतन

महराजगंज, बीएसए आशीष कुमार सिंह ने गुरुवार को घुघली क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई बिना किसी पूर्व सूचना अनुपस्थित मिले। इस बीएसए ने वेतन व मानदेय रोक नोटिस जारी किया।


बीएसए ने घुघली क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रघुवर छपरा का निरीक्षण किया। उस दौरान शिक्षिका संध्या यादव व शिक्षामित्र राधेश्याम अनुपस्थित मिले। केवल 12 बच्चों का नामांकन मिला। इस पर बीएसए ने अनुपस्थित शिक्षा व शिक्षामित्र का अनुपस्थिति तिथि का वेतन व मानदेय रोक प्रधानाध्यापक राजेश चैधरी को कारण बताओ नोटिस जारी किया। प्राथमिक विद्यालय पुरैना खण्डी चौरा में शिक्षामित्र सीमा चतुर्वेदी, कम्पोजिट विद्यालय मंगलपुर पटखौली में शिक्षिका कंचन प्रभा शुक्ला व शिक्षामित्र मधुबाला तिवारी अनुपस्थित मिलीं। प्राथिमिक विद्यालय बेलवा तिवारी में सभी स्टाफ उपस्थित मिले।

पठन-पाठन संतोषजनक मिला। प्राथमिक विद्यालय हरखी में शिक्षिका हर्सिता यादव व शिक्षक सुनील यादव शिक्षक डायरी व संदर्शिका का प्रयोग नही करते दिखे। इस पर बीएसए ने प्रधानाध्यापक रूपेश सिंह समेत तीनों को कारण बताओ नोटिस जारी किया। एकल शिक्षक वाले उच्च प्राथमिक विद्यालय हरखी में शैक्षिक वातावरण बेहतर मिला। बीएसए ने सीमित संसाधन के बावजूद विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सूरज उपाध्याय को प्रशस्ति पत्र दिया। प्राथमिक विद्यालय बारीगांव प्रथम में शिक्षक गंगेश्वर गुप्ता की शिक्षक डायरी वर्ष 2022 तक ही अपडेट मिली। निपुण भारत लक्ष्य की कोई जानकारी नही थी। कक्षा-कक्ष में संदर्शिका का प्रयोग नही किया जा रहा था। बीईओ विनयशील मिश्रा ने बताया कि चेतावनी के बाद भी सुधार नहीं होता दिख रहा है। इस पर बीएसए ने गंगेश्वर गुप्ता का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया। सहायक अध्यापक राजेश कुमार, नीलम गुप्ता व साजदा खातून को कारण बताओ नोटिस जारी किया। संदर्शिका का प्रयोग नहीं देख बीएसए ने उच्च प्राथमिक विद्यालय बारीगाव के शिक्षकों को चेतावनी दिया। नामांकन बढ़ाने का निर्देश दिया।


बेहतर कार्य पर सम्मानित हुए शिक्षक

प्राथमिक विद्यालय, बारीगांव द्वितीय में गणित, हिन्दी एवं अंग्रेजी विषय में छात्र-छात्राओं का अधिगम स्तर उच्च कोटि देख बीएसए ने प्रधानाध्यापिका नीतू दीक्षित समेत सभी स्टाफ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कम्पोजिट विद्यालय भुवना में सीसीटीवी, स्मार्ट क्लास व बेहतर शैक्षिक परिवेश देख बीएसए ने प्रधानाध्यापक राकेश कुमार राय को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

डायट प्राचार्य के निरीक्षण में गायब मिले आठ बीआरसी कर्मी

डायट प्राचार्य अभिजीत सिंह ने गुरुवार को सदर, सिसवा, घुघली व परतावल बीआरसी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कुल आठ कर्मी अनुपस्थित मिले। बीईओ व प्रधानाध्यापकों की बैठक में एआरपी के शामिल नहीं होने पर नाराजगी का इजहार किया। डायट प्राचार्य के निरीक्षण में घुघली बीआरसी पर बीईओ के अलावा सभी कर्मी उपस्थित मिले। बीआरसी सिसवा में बीईओ मौजूद मिलीं, लेकिन तीन कर्मी अनुपस्थित मिले। प्राचार्य ने बीईओ व प्रधानाध्यापकों की मीटिंग में ब्लाक व स्कूल को निपुण बनाने की चर्चा किया। कार्ययोजना की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने बीईओ चेतावनी भी दी। बीआरसी परतावल में बीईओ उपस्थित मिले, लेकिन दो कर्मी गायब मिले। इस पर प्राचार्य ने चेतावनी दिया। सभी एआरपी को बीईओ व एचएम मीटिंग में उपस्थित नहीं होने पर नाराजगी जताया। सदर बीआरसी के निरीक्षण में बीईओ विधिक कार्य से बाहर मिले। तीन कर्मी अनुपस्थित मिले। डायट प्राचार्य ने कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय महराजगंज प्रथम का निरीक्षण किया। कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय में 106 में से सिर्फ 21 बच्चों की उपस्थिति पर असंतोष जताया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय महराजगंज प्रथम में भाषा व गणित पढ़वा कर डायट प्राचार्य ने बच्चों के अधिगम स्तर को परखा। बच्चों को शाबासी दी। इस मौके पर डायट प्रवक्ता सुनील कुमार भारती, डॉ. अरशद जमील, बीईओ विनयशील मिश्र, अनीता तिवारी, राजकिशोर आदि मौजूद रहे।