91 फीसदी ने निपुण असेसमेंट टेस्ट दिया



प्रयागराज। निपुण भारत मिशन के तहत बच्चों में अपेक्षित अधिगम सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिले के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा एक से आठ तक के 4,30,549 छात्र-छात्राओं का निपुण असेसमेंट टेस्ट सोमवार को सरल एप के माध्यम से शुरू हो गया। पहले दिन कक्षा एक से तीन तक के टेस्ट में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जिले में पंजीकृत कक्षा एक से तीन तक के 155091 छात्र-छात्राओं में से 1,41,737 (91.38 प्रतिशत) बच्चों ने स्कूल में उपस्थित होकर टेस्ट दिया।


पांच बच्चों पर एक प्रश्नपत्र उपलब्ध कराए गए थे और एक ओएमआर शीट पर आठ बच्चों का मूल्यांकन किया गया। मंगलवार को कक्षा चार से आठ तक के 2,75,458 छात्र-छात्राओं का टेस्ट होगा।