स्कूल भवन का निर्माणन होने से बिफरे ग्रामीण व बच्चे


गिरंटबाजार, | विकास खंड जमुनहा की ग्राम पंचायत कथरा माफी के मजरा सलारू पुरवा बरंगा में बने प्राथमिक विद्यालय भवन को राप्ती नदी ने अगस्त माह 2017 में अपने आगोश में ले लिया। इस पर सलारू पुरवा निवासी किशोरी लाल ने हसनापुर आंगनबाड़ी केंद्र के सामने अपनी निजी खेतिहर भूमि से 16 बिस्वा जमीन विद्यालय के नाम कर दिया। इस जमीन पर निर्माण कार्य कराया जा रहा है। लेकिन निर्माण कार्य में लेट लतीफी की जा रही है।



जमीन मिलने के बाद शिक्षा विभाग की ओर से 2022 में 16 लाख 82 हजार रुपये विद्यालय निर्माण के लिए आवंटिन किया गया था । विद्यालय का निर्माण जनवरी माह 2023 से कार्य दायी संस्था की ओर से शुरु किया गया था। लेकिन नौ माह बीत जाने के बाद भी अब तक पूरी तरह से निर्माण पूरा नहीं हो सका। स्कूल की फर्श डालने के लिए कमरों में ईंट के रोड़े बिछा दी गई है। इससे बच्चों को स्कूल में बैठने में परेशानी होती है। ग्रामीणों ने सोमवार को स्कूल परिसर में छात्रों के साथ विरोध प्रदर्शन करते हुए निर्माण कार्य पूरा कराने की मांग की है।