शिक्षिका के यौन शोषण मामले में बीएसए की रिपोर्ट में शोषण की पुष्टि नहीं


अमृत विचार : एक पत्र से पूरे बेसिक शिक्षा विभाग में सनसनी फैला देने वाली महिला शिक्षक द्वारा लगाए गए आरोप की पुष्टि नहीं हो पाई है। भागलपुर विकास खंड देवरिया जनपद के खंड शिक्षा अधिकारी व शिक्षक संघ के दो पदाधिकारियों पर शोषण का आरोप लगाया गया था। शोषण के आरोप लगाने वाली गुमनाम चिट्ठी के मामले में बीएसए की जांच रिपोर्ट तैयार हो गई।

उन्होंने मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) गोरखपुर को रिपोर्ट भेज दी है। विभागीय लोगों का कहना है कि बीएसए की जांच रिपोर्ट में आरोपों की पुष्टि नहीं हुई है। फिलहाल एडी बेसिक गोरखपुर की जांच पूरी होने पर महानिदेशक स्कूल शिक्षा को संयुक्त रिपोर्ट भेजी जाएगी। बीएसए ने अंतरजनपदीय तबादले के बाद कार्य मुक्त शिक्षिकाओं समेत अन्य के बयान के आधार पर रिपोर्ट तैयार कर मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक को भेज दी है। उनकी रिपोर्ट में शोषण के आरोप की पुष्टि नहीं हुई है। बीएसए ने बताया कि एडी बेसिक की जांच रिपोर्ट के साथ उनकी रिपोर्ट महानिदेशक को भेजी जाएगी