अटल आवासीय विद्यालय में कक्षाएं हो गईं शुरू


कोरांव के बेलहट में अटल आवासीय विद्यालय की शुरुआत सोमवार से हो गई। पहले दिन विद्यालय में 80 बच्चों को प्रवेश दिया गया और कक्षाओं का संचालन भी हुआ। गरीब श्रमिकों के बच्चों को यहां पर निशुल्क शिक्षा दी जाएगी। विद्यालय का उद्घाटन अपर आयुक्त श्रम सौम्या पांडेय ने किया।



उन्होंने कहा कि नवोदय विद्यालय की तर्ज पर प्रदेश के 18 मंडलों में अटल आवासीय विद्यालयों ने श्रमिकों के बच्चों को अच्छी शिक्षा देने का बीड़ा उठाया है। इस दौरान सीडीओ गौरव कुमार ने बच्चों को बेहतर वातावरण सृजित करते हुए शिक्षा ग्रहण करने की सलाह दी। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश चंद्रा ने कहा कि बेहतर शिक्षा देने में कोई कोर कसर नहीं रखी जाएगी।

याद रहे दिन इसलिए ली हाथों की छाप विद्यालय परिसर में एक बैनर लगाया गया था। इस दिन को यादगार बनाने के लिए अतिथियों सहित बच्चों के हाथों की छाप ली गई। जिससे भविष्य में यह दिन यादगार बना रहे। बच्चों को बैग, किट, चॉकलेट दिया गया।