बा स्कूल से दो छात्राएं आधी रात दीवार फांदकर भागीं


वजीरगंज, संवाददाता। कस्बे की बीच बस्ती में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल में अव्यवस्थाओं से नाखुश होकर शनिवार रात 12 बजे कक्षा छह की दो छात्राएं दीवार फांदकर भाग निकलीं। गनीमत रही कि गश्त कर रही डायल 112 पुलिस ने रात में नावालिग छात्राओं को सड़क पर जाते देख लिया और उनसे पूछतांछ कर थाने लाया गया। इंस्पेक्टर को मामले की जानकरी दी तो उन्होंने छात्राओं से जानकारी ली। रविवार की सुबह को परिजनों को सूचना के साथ ही एसडीएम बिसौली व बीएसए बदायूं को मामले की जानकरी दी। जिस पर दोनों अधिकारी मौके पर पहुंचा गये और मामले की जांच पड़ताल कर वार्डेन को कड़ी फटकार लगायी। मामले की जांच बीएसए ने शुरू की है।



विकास क्षेत्र वजीरगंज व कस्बे में बडी बाजार रोड़ से आंवला रोड़ को जोड़ने वाली सड़क पर बीच बस्ती में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय संचालित है। इस स्कूल में वार्डेन पद पर नीमल सक्सेना तैनात हैं। विद्यालय में चपरासी से लेकर गार्ड की तैनाती रात में रहती है। इसके बाबजूद भी कक्षा छह की एक ही गांव की दो छात्राएं उम्र 11 साल तैनात परेशान होकर रात करीब 12 बजे दीवार फांदकर भाग निकलीं। गनीमत रही कि एमएफ हाइवे पर भोलानाथ मंदिर पर डायल 112 पुलिस गश्त पर तैनात थी। पुलिस ने पैदल जाते हुए दो नावालिग छात्राओं को देखा तो पुलिस वालों ने उनको रोकर जानकारी लेने की कोशिश की तो दोनों ने ठोस जानकारी नहीं दी। मामले को संदिग्ध देखते हुए डायल 112 उन्हें वजीरगंज थाने ले गयी.

वार्डन से जवाब तलब

मामले की जानकारी इस्पेक्टर धनंजय पाण्डेय को दी गयी। उन्होंने रविवार सुबह छानबीन की तो पता लगा कि दोनों एक गांव की है और दोनों कक्षा छह की छात्राएं हैं। पुलिस ने परिजनों और एसडीएम बिसौली कल्पना जायसवाल व बीएसए स्वाति भारती को सूचना दी। दोनों अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। वहीं वार्डेन का जवाब तलब कर मामेल की जांच शुरू की


मामले की जांच मेरे एवं एसडीएम बिसौली के द्वारा की जा
रही है जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी.  वार्डेन से जवाब मांगा गया है। दोनों छात्राओं को उनके घर वालों के सुपुर्द कर दिया है। लड़कियां अगर पढ़ने की इच्छा जताती हैं तो फिर से उन्हें मौका दिया जायेगा। स्वाति भारती, बीएसए