11 September 2023

लखनऊ अटल आवासीय विद्यालय को बच्चे रवाना


बरेली, । जिले में अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण अभी बाकी है। ऐसे में बरेली मंडल के परीक्षा में उत्तीर्ण 80 बच्चों को लखनऊ के अटल आवासीय विद्यालय में पढ़ाई के लिए शिफ्ट किया है। वहीं उनके रहने से लेकर खाने आदि की व्यवस्था की गई है। रविवार को मंडलायुक्त कार्यालय से बच्चों से भरी बस को मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल व उप श्रमायुक्त डॉ. दिव्य प्रताप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।



लखनऊ भेजे गए 80 बच्चों में बरेली के 51, बदायूं के 13,पीलीभीत के नौ व शाहजहांपुर के सात छात्र-छात्राएं हैं। जिन्होंने परीक्षा उत्तीर्ण की थी। बस को रवाना करने से पहले मंडलायुक्त ने कार्यालय परिसर में स्थित अमर शहीद स्तंभ में बच्चों के साथ फोटो खिचाने के साथ ही उन्हें उपहरा में पेंसिल, बॉक्स व चाकलेट आदि दी। उप श्रमायुक्त को निर्देशित किया कि परीक्षा में चयनित बच्चों को अटल आवासीय विद्यालय लखनऊ तक पूर्ण व्यवस्था और सुरक्षा के साथ पहुंचाया जाए। उनके लिए खान-पान की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।