बेसिक शिक्षा विभाग में संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों का क्रियान्वयन तथा निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों को तय समय में पूरा करने के निर्देश


बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बेसिक शिक्षा विभाग में संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों का क्रियान्वयन तथा निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों को तय समय में पूरा करने के निर्देश दिए हैं। अपर मुख्य मुख्य सचिव ने अर्न्तजनपदीय स्थानान्तरित शिक्षक, शिक्षिकाओं का वेतन व एरियर का भुगतान की नियमानुसार शीघ्र करने के भी निर्देश दिए और कहा है कि परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयाों में अध्ययनरत बच्चों को दी जा रही शिक्षा को और बेहतर ढंग से प्रदान किया जाए। दीपक कुमार बुधवार को योजना भवन में बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे।


उन्होंने कहा कि आपरेशन कायाकल्प के तहत विद्यालयों में सभी निर्धारित मानक बिन्दुओं पर जरूरी कार्रवाई कर विद्यालयों के सभी मानक पूरे किए जाएं। विद्यालयों एवं शौचालयों की साफ-सफाई व अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाएं भी चाक-चौबन्द की जाए। उन्होंने विद्यालयों के सुदृढ़ीकरण के तहत अविद्युतीकृत विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन कराने, गुणवत्ता शिक्षा के तहत निपुण लक्ष्य ऐप पर आंकलन की प्रगति दर्ज करने और शिक्षक संकुल, एसआरजी एवं एआरपी द्वारा निपुण विद्यालय बनाने की कार्ययोजना को पूरा करने के निर्देश दिए।

इस दौरान उन्होंने जिलों के विद्यालयों में स्मार्ट क्लास के संचालन एवं विद्यालयों में लगाये गये ‘हमारे शिक्षक बोर्ड को अद्यतन किए जाने की भी समीक्षा की। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनन्द ने कहा कि आज की इस बैठक में अपर मुख्य सचिव द्वारा जो भी विभागीय कार्यों के संबंध में निर्देश दिए गए हैं, उनका अनुपालन सभी विभागीय अधिकारी कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने विभाग मे संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति की विस्तृत जानकारी से अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा को अवगत कराया