राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन एक अक्तूबर से



लखनऊ। राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना वर्ष 23- 24 के लिए नेशनल स्कालरशिप पोर्टल एक अक्तूबर से खोल दिया जाएगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने इस संबंध में सभी राज्यों को विवरण भेज दिया है। राष्ट्रीय मेधावी छात्रवृत्ति योजना के तहत लाभार्थियों के खाते में सीधे छात्रवृत्ति आती है। आवेदन के लिए एक अक्तूबर से पोर्टल खुलेगा।


आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर है। आवेदकों का पहले चरण का सत्यापन 15 दिसंबर तक किया जाएगा। दूसरे चरण का सत्यापन 30 दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा।



आवेदकों का पंजीकरण आधार से ही किया जाएगा। 18 वर्ष से कम आवेदकों के लिए भी आधार से पंजीकरण होगा। आधार न होने की स्थिति में उनके माता-पिता या वैधानिक परिजन के आधार से पंजीकरण किया जाएगा.