छात्राओं की पिटाई के मामले में आयोग ने रिपोर्ट तलब की


छात्राओं की पिटाई के मामले में आयोग ने रिपोर्ट तलब की



लखनऊ : शकुंतला कन्या

इंटर कालेज, चांदपुर बिजनौर की प्रधानाचार्या की अल्पसंख्यक वर्ग की छात्राओं की पिटाई के मामले में अल्पसंख्यक आयोग ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से रिपोर्ट तलब की है।

इस संदर्भ में आयोग के अध्यक्ष अशफाख सैफी ने निर्देश पर सचिव शकील अहमद सिद्दीकी ने जिलाधिकारी जिलाधिकारी व व पुलिस पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए हैं कि छात्राओं की पिटाई के मामले की वायरल वीडियो की जांच करवा कर 13 दिसंबर तक आयोग में रिपोर्ट पेश की जाए। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि जिला विद्यालय निरीक्षक और क्षेत्राधिकारी जांच में पीड़ित छात्राओं के माता-पिता के बयान दर्ज कर स्वयं अपनी जांच रिपोर्ट के साथ आयोग में उपस्थित हों। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि कालेज सरकार के निर्धारित मानकों को पूरा करता है या नहीं। कालेज के भवन तथा स्टाफ की जानकारी भी रिपोर्ट में दी जाए।