03 December 2023

लापरवाही मानक से ज्यादा तो कहीं कम छात्रों के बना दिए परीक्षा केन्द्र


यूपी बोर्ड की वर्ष 2024 की परीक्षा के लिए अन्तिम परीक्षा केन्द्रों की सूची जारी हो चुकी है। लखनऊ में जारी 136 परीक्षा केन्द्रों में बड़ी संख्या गडबड़ी सामने आ रही है। सबसे बड़ी बात ये है कि ऑनलाइन परीक्षा केन्द्रों के निर्धारण में परीक्षा केन्द्रों में छात्र आवंटन के मानक कैसे दरकिनार कर दिए गए है। शिक्षक नेता डा. आरपी मिश्रा ने बताया कि किसी भी परीक्षा केन्द्र में कम से कम 250 एवं अधिक से अधिक 1200 छात्रों को आवंटन किया जा सकता है लेकिन अन्तिम प्रकाशित परीक्षा केन्द्रों की सूची में दर्जनों विद्यालय ऐसे हैं। जिसमें छात्र आवंटन के नियमों की धज्जियां उड़ा दी गई हैं।



परीक्षा केन्द्रों की सूची जारी होने के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में 200 आपत्तियां हैं। जिनमें मानक से अधिक या कम छात्रों की संख्या को लेकर आपत्ति है या फिर परीक्षा केन्द्र को मानकों के विपरीत अधिक दूरी पर बना दिया गया है। इसके साथ ही परीक्षा केन्द्र की सूची से नाम हटवाने के लिए भी कुछ आपत्तियां दर्ज करायी गई हैं।

आपत्तियों के मामले में शनिवार को जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने बैठक की। अन्तिम सूची में शामिल सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की बैठक राजकीय हुसैनबाद इंटर कॉलेज में हुई। जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने कहा कि परीक्षा केन्द्रों में छात्रों को आवंटन विद्यालय द्वारा भरे गए डाटा के आधार पर किया गया है। पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है। आपत्तियों को समिति के सामने रखा जाएगा।

परीक्षा केन्द्र -- विद्यार्थी

सुन्नी इंटर कॉलेज -- 1500

शिया इंटरमीडिएट कॉलेज -- 1499

लखनऊ मॉटेसरी इंटर कॉलेज -- 1498

श्री जय नारायण मिश्रा इंटर कॉलेज -- 1498

भारतीय बालिका विद्यालय इंटर कॉलेज -- 1495

अमीरुद्दौला इस्लामिया इंटर कॉलेज, लालबाग -- 1494

बक्शी का तालाब इंटर कॉलेज -- 1491

यशोदा रस्तोगी गर्ल्स इंटर कॉलेज -- 1443

एमजी इंटर कॉलेज, मलिहाबाद -- 1408

बप्पा श्री नायारण वोकेशनल इंटर कॉलेज -- 1343

राजकीय जुबली इंटर कॉलेज -- 1436

जीएलएलडी रस्तोगी इंटर कॉलेज -- 1484

आरपीटी इंटर कॉलेज, गोसाईगंज -- 1491

जनता गर्ल्स इंटर कॉलेज, आलमबाग -- 1257

विसडम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज, चिनहट -- 1247

नवयुग कन्या इंटर कॉलेज -- 1212


इन केन्द्रों में कम संख्या में छात्र
परीक्षा केन्द्र -- विद्यार्थी

राजकीय हाईस्कूल, बेंती, सरोजनीनगर -- 238

जनता इंटर कॉलेज, खादौवा, मलिहाबाद -- 235

राजकीय गर्ल्स हाईस्कूल, काकोरी -- 217

राजकीय हाईस्कूल, बघौली, गोसाईगंज -- 216

राजकीय हाईस्कूल, गोशा, लालपुर, काकोरी -- 209

राजकीय हाईस्कूल, मवई, सरोजनीनगर -- 210