अमेठी सिटी। परिषदीय विद्यालयों में 20 मई से शुरू होने वाला ग्रीष्मकालीन अवकाश इस बार 18 मई से शुरू होगा। वजह, 20 मई को जिले में मतदान है।
जिले में संचालित 1570 परिषदीय स्कूलों में शैक्षिक सत्र 2024-25 में 1.72 लाख विद्यार्थी शिक्षा हासिल कर रहे हैं। विभाग ने ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है। बीएसए संजय कुमार तिवरी ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों में 18 मई से 18 जून तक ग्रीष्म अवकाश रहेगा।
विद्यालयों में ग्रीष्म अवकाश 15 जून तक रहता है। इस बार 16 जून को रविवार पड़ रहा है। 17 जून को बकरीद पड़ रही है। इसलिए अब विद्यालय सीधे 18 जून को खुलेंगे। 18 मई से 17 जून तक परिषदीय विद्यालयों में ग्रीष्म अवकाश रहेगा। विभागीय अधिकारियों ने शिक्षकों को विद्यार्थियों को गृह कार्य देने के निर्देश दिए हैं।