BSA द्वारा शिक्षक को विद्यालय में बच्चों के सामने अत्यधिक अपमानित किया जिसके कारण शिक्षक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल और कहां कर लूंगा आत्महत्या, देखें BSA व शिक्षक का वीडियो

 BSA द्वारा शिक्षक को विद्यालय में बच्चों के सामने अत्यधिक अपमानित किया जिसके कारण शिक्षक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल और कहां कर लूंगा आत्महत्या, देखें वीडियो


वहीं उपरोक्त प्रकरण में बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि शिक्षक के आरोप पूरी तरह हैं निराधार-



आज विद्यालय के निरीक्षण के दौरान तमाम अनियमितताएं मिलाई थी स्कूल में- BSA

इंटरवल के समय भी एमडीएम नही बना था- BSA

शिक्षक विद्यालय में उपस्थित भी नही था....निरीक्षण की बात सुनकर भागे भागे आये थे-BSA

इनके पास शिक्षक डायरी भी नही उपलब्ध थी- BSA

विद्यालय प्रांगण में आवारा जानवर घूम रहे थे, इसी बाबत शिक्षक से पूछताछ की गई थी- बीएसए

कारवाई के डर से अनर्गल और निराधार आरोप लगाए गए है शिक्षक द्वारा- BSA खीरी