आजमगढ़। लोकसभा चुनाव में अपनी पसंद के प्रत्याशी व पार्टी के पक्ष में प्रचार करना छह शिक्षकों को भारी पड़ गया है।
शिकायत के बाद डीआईओएस ने मामले का संज्ञान में लेते हुए अध्यापकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सभी शिक्षक राजेंद्र स्मारक इंटर कॉलेज सेठवल रानी की सराय के हैं। राजेंद्र स्मारक इंटर कॉलेज सेठवल रानी की सराय में अरविंद कुमार यादव, जय सिंह यादव, अमृत कुमार, अंकुर सिंह यादव, राम अंचल यादव व उनीश यादव सहायक अध्यापक हैं। सभी शिक्षकों के चुनाव प्रचार में लिप्त होने की शिकायत मिली है।
शिक्षकों का प्रचार करना सरकारी सेवा कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन है। इसे लेकर डीआईओएस ने सभी शिक्षकों के के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई कर अवगत कराने के निर्देश दिए हैं।