बच्चों से भावनात्मक रूप से जुड़ें शिक्षक



प्रयागराज। पतंजलि ऋषिकुल में ह्यशिक्षकों व छात्रों के परस्पर संबंध सशक्त कैसे होंह्ण विषय पर बुधवार को कार्यशाला आयोजित की गई। मुख्य वक्ता बाल मनोवैज्ञानिक डॉ. रूपा शंकर ने बुनियादी स्तर के बच्चों के साथ शिक्षकों के संबंध को सशक्त बनाने के कुछ बिंदुओं को अपनाने का सुझाव दिया। बच्चों में संवेदनशीलता, सामाजिकता, स्वावलंबन, जीवन-मूल्य, प्रकृतिरक्षण, सांस्कृतिक मूल्य आदि गुण विकसित करने एवं उनकी शारीरिक भाषा को समझकर मानसिक विकास पर ध्यान देने की बात की। प्रधानाचार्य नित्यानंद सिंह ने कहा कि शिक्षक-छात्र संबंध को बेहतर बनाने के लिए शिक्षक का संवेदनशील होना जरूरी है। निदेशिका रेखा बैद ने कहा कि शिक्षक को छात्रों की रुचियों, शक्तियों और चुनौतियों के बारे में जानने का प्रयास करना चाहिए