23 July 2025

एक और आदेश : बिना पूर्व सूचना के गायब होने पर कटेगा शिक्षकों का पांच दिन का वेतन

 बिना पूर्व सूचना के गायब होने पर कटेगा शिक्षकों का पांच दिन का वेतन

शाहजहांपुर, । कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को बेसिक शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षा बैठक डीएम धर्मेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में शिक्षकों की उपस्थिति, विद्यालयों की अवस्थापना, छात्रों की शैक्षिक प्रगति और पेयर किए गए विद्यालयों की स्थिति की समीक्षा की गई। बीएसए ने बताया कि जनपद में 370 विद्यालयों को आपस में पेयर किया गया है।


डीएम ने कहा कि लगातार कमजोर प्रदर्शन करने वाले बच्चों की जवाबदेही संबंधित शिक्षक की होगी। बिना अनुमति अनुपस्थित शिक्षकों की पांच दिन की वेतन कटौती होगी, जबकि शिक्षा मित्र व अनुदेशक की तीन बार गैरहाजिरी पर सेवा समाप्त की जाएगी।


डीएम ने निर्देश दिए कि ब्लॉकवार शिक्षक उपस्थिति व शिफ्टिंग की रिपोर्ट 30 जुलाई तक प्रस्तुत की जाए। उन्होंने कक्षा 5 तक के छात्रों को पहाड़े, गिनती, राष्ट्रगान, दिन-महीनों और प्रमुख पदाधिकारियों के नाम कंठस्थ कराने का निर्देश दिया। 'निपुण भारत' टेस्ट हर माह दो बार अनिवार्य कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें - आदेश : अनुपस्थिति, CL और वेतन कटौती: जब तक CL शेष तो नहीं कटेगा वेतन

ये भी पढ़ें - शिक्षकों की अब नहीं होगी वेतन कटौती सीएल से होगी छुट्टी

विद्यालयों के मुख्य द्वार पर 10-10

फूलों के पौधे लगाने का निर्देश दिया गया। अब तक 67 अमान्य विद्यालयों को बंद कर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। बैठक में सीडीओ डॉ. अपराजिता सिंह, एडीएम वित्त अरविंद कुमार, बीएसए दिव्या गुप्ता समेत खंड शिक्षा अधिकारी व /समन्वयक उपस्थित रहे।