23 July 2025

मर्जर केस हाई कोर्ट अपडेट आज की, जानिए आज क्या रहा... बहस कल भी रहेगी जारी

 📌 कोर्ट अपडेट | मर्जर केस



आज जब सरकारी अधिवक्ताओं के पास कोई ठोस जवाब नहीं था, तब वरिष्ठ अधिवक्ता गौरव मेहरोत्रा जी ने पूरा डाटा रखकर कोर्ट को बताया कि मर्जर से ज़मीनी हालात कितने बिगड़े हैं।


कोर्ट status quo का आदेश देने जा रही थी, तभी संदीप दीक्षित ने उसे काउंटर किया।


इस पर कोर्ट ने पूछा – “आप किसकी तरफ से हैं?”

संदीप जी ने कहा – “सीतापुर BSA की तरफ से।”


कोर्ट ने फटकारते हुए कहा –

👉 “यह नीति सरकार की है, जवाब भी सरकार ही देगी।”


मामला अब कल के लिए सूचीबद्ध किया गया है।