23 July 2025

आरओ-एआरओ परीक्षा की निगरानी करेगी एसटीएफ

लखनऊ, । प्रदेश में 27 जुलाई को होने वाली आरओ-एआरओ परीक्षा को लेकर सरकार ने तैयारियां पूरी कर ली है। इस बार पुलिस के साथ एसटीएफ भी इस परीक्षा की निगरानी करेगी। डीएम अपने जिले में नोडल अधिकारी होंगे। पूरे प्रदेश में संवेदनशील केन्द्रों की विशेष निगरानी में एसटीएफ लगाई जाएगी। साथ ही नकल माफिया के जेल गए पुराने अपराधियों व वर्तमान में शक के दायरे में आने वाले गिरोह रडार पर हैं।


ये भी पढ़ें - यूपी कैबिनेट में 37 प्रस्तावों को दी मंजूरी

ये भी पढ़ें - उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की तरफ से TGT परीक्षा वायरल खबर के संबंध में स्पष्टीकरण जारी

एसटीएफ ने उन पर नजर रखना शुरू भी कर दिया है जो पर्चा आउट कराने और साल्वर उपलब्ध कराने के आरोप में पकड़े गए थे, इस समय जमानत पर है। इसके अलावा सोशल मीडिया के व्हाटसएप, टेलीग्राम प्लेटफार्म पर भी नजर रखी जा रही है। अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


केन्द्र पर सख्ती रहेगी: हर परीक्षा केन्द्र पर पहले से ज्यादा पुलिस बल तैनात रहेगा। प्रश्नपत्रों की ट्रेजरी से निकासी से लेकर आंसर शीट के भेजे जाने तक पूरी प्रक्रिया में सशस्त्र गार्ड और वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी रहेगी। आरओ/एआरओ परीक्षा को निष्पक्ष कराने के लिए परीक्षा के दिन आयोग और एसटीएफ के बीच समन्वय बनाए रखने को एक अधिकारी नामित किया जाएगा।