23 July 2025

परिषदीय विद्यालयों के विलय के विरोध में निकाला मशाल जुलूस

 प्रयागराज। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से परिषदीय विद्यालयों के विलय के निर्णय के खिलाफ मंगलवार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों ने सरकार के इस कदम को गरीब, पिछड़े और ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताया। विरोध में सलोरी टैक्सी स्टैंड से ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज तक मशाल जुलूस निकाला गया, जिसमें सैकड़ों छात्रों ने हिस्सा लिया।

ये भी पढ़ें - शिक्षकों के संपूर्ण प्रशिक्षण का दूसरा चक्र शुरू

ये भी पढ़ें - डीएलएड स्क्रूटनी के लिए 31 तक करें आवेदन