23 July 2025

स्कूल में छात्रा बेहोश शिक्षकों में हड़कंप

बाराबंकी। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, रामसनेहीघाट में मंगलवार को कक्ष में कक्षा 9 की छात्रा महक (14) अचानक बेहोश हो गई। जिससे वहां हड़कंप मच गया। आनन-फानन शिक्षकों ने उसे सीएचसी पहुंचाया। उपचार के बाद उसके हालत में सुधार है। इस घटना से विद्यालय में छात्रों व शिक्षकों के बीच दहशत का माहौल है। लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं से चिकित्सक व अभिभावक भी मान रहे हैं कि बच्चों पर साइलेंट अटैक का खतरा मंडरा रहा है। जिससे अभिभावक खासे चिंतित हैं।

ये भी पढ़ें - PN-CM-Cabinet Decisions-22 July, 2025: यूपी कैबिनेट मीटिंग के फैसले, यहाँ पढ़ें

ये भी पढ़ें - नमस्कार साथियों, आज की कोर्ट कार्यवाही का संक्षिप्त विवरण आपके समक्ष रख रहा हूँ: हिमांशु राणा


पढ़ाई के दौरान अचानक बेहोश हुई छात्रा: महुलारा गांव निवासी मनोज कुमार की पुत्री महक (14) सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रामसनेहीघाट में कक्षा नौ की छात्रा है। मंगलवार की दोपहर करीब 12:30 बजे सातवें पीरियड में हिंदी विषय की पढ़ाई कराई जा रही थी।