प्रयागराज। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2026 के लिए छात्र-छात्राओं के प्रवेश की अंतिम तिथि एक सितंबर तक बढ़ा दी गई है। स्कूलों के प्रधानाचार्य कोषागार में चालान के माध्यम से परीक्षा शुल्क एक सितंबर तक जमा कर सकेंगे। पहले इसकी अंतिम तिथि 10 अगस्त थी। छात्र-छात्राओं के विवरण और शुल्क जमा करने की सूचना बोर्ड की वेबसाइट पर छह सितंबर की रात 12 बजे तक अपलोड होंगे। पहले 16 अगस्त तक की तिथि निर्धारित थी।
इसी प्रकार प्रधानाचार्य वेबसाइट पर अपलोड विवरण की चेकलिस्ट प्राप्त कर छात्र-छात्राओं के नाम, माता/पिता का नाम, जेंडर, विषय, फोटो आदि की सात से 11 सितंबर तक भलीभांति जांच करेंगे। विवरण में कोई त्रुटि है तो 12 से 20 सितंबर तक प्रधानाचार्य संशोधित करेंगे। इस दौरान किसी नए छात्र का विवरण अपलोड नहीं किया जा सकेगा। उसके बाद प्रधानाचार्य पंजीकृत छात्र-छात्राओं के विवरण और कोषपत्र की एक प्रति संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों में जमा करने के लिए 30 सितंबर तक जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जमा करेंगे।
नौवीं-11वीं के पंजीकरण दस सितंबर तक होंगे
बोर्ड की ओर से कक्षा नौ और 11 के पंजीकरण की तिथि भी बढ़ा दी गई है। कक्षा नौ और 11 में पंजीकरण शुल्क कोषागार में जमा करने एवं पंजीकरण शुल्क की सूचना तथा छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विवरणों को बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड करने की अंतिम तिथि दस सितंबर हो गई है। प्रधानाचार्य 11 से 13 सितंबर तक चेकलिस्ट प्राप्त कर जांच करेंगे और 14 से 20 सितम्बर तक त्रुटि संशोधित कर सकेंगे। नामावली और कोषपत्र 30 सितंबर तक डीआईओएस कार्यालय में जमा होंगे।