21 August 2025

एमडीएम के बाद बच्चों से थाली धुलवाई, वाीडियो वायरल...BSA ने जारी किया लेटर

 

फतेहपुरमंडाव ब्लाॅक क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय सुबह में मध्याह्न भोजन के दौरान रसोइया बच्चों से थाली, बर्तन आदि धुलवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर विभागीय अधिकारियों ने जांच-पड़ताल शुरू कर दिया है।



जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का पत्र मिलने के बाद खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय के शिक्षकों, प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा है।


शासन की तरफ से परिषदीय विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता के नाम पर भारी भरकम बजट जारी करने के बाद भी बच्चों को लाभ मिलता नजर नहीं आ रहा है। बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा देने के बजाय रसोइया द्वारा बर्तन, थाली आदि धुलवाने का कार्य किया जा रहा है। इससे बच्चों का अधिकांश समय निकल जा रहा है। 

दो दिन में देना होगा जवाब

वायरल वीडियो में कंपोजिट विद्यालय सुवाह में मध्याह्न भोजन के दौरान रसोइया बच्चों से बर्तन, थाली आदि धुलवाती नजर आ रही है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि छोटे-छोटे बच्चे हाथों से थाली, बर्तन आदि साफ कर रहे हैं, जबकि यह कार्य रसोइया का होता है। इससे सवाल खड़े कर दिए हैं।


वायरल वीडियो का मामला संज्ञान में आने के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी से रिपोर्ट मांगा है। इस बाबत खंड शिक्षा अधिकारी श्याम सुंदर पटेल का कहना है कि वायल वीडियो के मामले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का पत्र मिलने के बाद विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।