21 August 2025

मर्जर केस: लखनऊ बेंच में सुनवाई आरम्भ, मिली अगली डेट

 

मर्जर केस

 👉   लखनऊ बेंच में सुनवाई आरम्भ 

👉अगली तारीख : 01 सितम्बर


आज सरकार ने मौखिक रूप से कहा कि “हमने एक किलोमीटर से अधिक वाले डिमर्ज कर दिए हैं।”

लेकिन माननीय न्यायालय ने इस कथन को मानने से इंकार कर दिया और स्पष्ट कहा कि –

“यह डेटा ग़लत है, आप सही व संपूर्ण डेटा न्यायालय में प्रस्तुत कीजिए।”


यही हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है कि अब सच को छुपाया नहीं जा सकेगा।


लड़ेंगे और जीतेंगे 


#राणा

*🔰लगातार अपडेट के लिए हमारी वेबसाइट पर बने रहें 👇*

https://www.updatemarts.com/?m=1