21 August 2025

प्रेरणा पोर्टल” पर विभाग से प्राप्त टैबलेट/सिम जानकारी भरने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया

 

*प्रेरणा पोर्टल” पर विभाग से प्राप्त टैबलेट/सिम जानकारी भरने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया:*👇



* *1. अपने टैबलेट में *#06# डायल करें।*


_स्क्रीन पर IMEI दिखेगा; IMEI 1नोट कर लें।_


* 2. ब्राउज़र में prernaup.in टाइप करके होम पेज खोलें।


* 3. *Bank Data Upload* सेक्शन में जाएँ और *Teachers Login* पर क्लिक करें।


* 4. *New Registration 2025-26* चुनें।


* 5. अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें, OTP भरें, और *Login पर क्लिक करें।*


* 6. स्क्रीन के बाएँ मेन्यू से *टैबलेट/सिम इनफार्मेशन* पर क्लिक करें।


* 7. पूछे गए प्रश्न *“क्या आपके विद्यालय में टैबलेट प्राप्त हुए हैं?”* में:


_यदि मिले हैं तो हाँ (Yes) चुनें, नहीं मिले तो नहीं (No) चुनें।_


* 8. हाँ चुनने पर, *आपके विद्यालय को जितने टैबलेट मिले हैं वही संख्या चुनें।* जानकारी अच्छी लगे तो व्हाट्सएप चैनल (बेसिक शिक्षा सूचनाएं) को फॉलो करें।


* 9. अब प्रत्येक टैबलेट के लिए नीचे दी जानकारी भरें:


IMEI नंबर 

SIM नंबर 

SIM कंपनी का नाम (जैसे Jio/Airte)


* 10. सारी प्रविष्टियाँ ध्यान से जाँच लें (अंकों में स्पेस/डैश न दें), फिर *Save/Submit* पर क्लिक करें।