लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने पुरानी पेंशन व शिक्षक सेवा सुरक्षा की बहाली सिटीजन चार्टर लागू करने समेत दूसरी मांगों को लेकर बुधवार को डीआईओएस कार्यालय में प्रदर्शन किया। प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डॉ. आरपी मिश्र, जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा, जिलामंत्री महेश चन्द्र ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित 31 सूत्री ज्ञापन डीआईओएस राकेश कुमार को सौंपा।