21 August 2025

विलय से भड़के अभिभावक स्कूल में जुटे



लखनऊ, । काकोरी में विलय प्राइमरी स्कूल अचानक बदलने से नाराज अभिभावकों ने बुधवार को विद्यालय परिसर में प्रदर्शन किया। अभिभावकों का कहना है कि 43 छात्र संख्या वाले प्राइमरी स्कूल का विलय 33 बच्चे वाले स्कूल में कर दिया है। दोनों स्कूल की बीच दूरी डेढ़ किमी. से अधिक है। बीच में नहर पड़ती है। चार गांव के बच्चों को स्कूल जाना पड़ेगा। अभिभावकों ने डीएम को भेजे पत्र में स्कूल के विलय को निरस्त किये जाने की मांग उठायी है।



बीएसए ने जून में सेमरामऊ प्राइमरी स्कूल का विलय करीब डेढ़ किमी. दूर स्थित प्राइमरी स्कूल भटऊ जमालपुर में किया था। अब भटऊ जमालपुर स्कूल को सेमरामऊ के विद्यालय में विलय कर दिया है। बुधवार को अभिभावकों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया।


काकोरी के बीईओ राम राज का कहना है कि प्रदर्शन की जानकारी नहीं है। सेमरामऊ प्राइमरी स्कूल का भवन और भौतिक संसाधन भटऊ जमालपुर स्कूल से बेहतर हैं। इसी वजह से बदलाव किया।


स्कूलों के विलय के विरोध में एडवा का प्रदर्शन

अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एडवा) के पदाधिकारियों ने बुधवार को बीकेटी तहसील में प्राथमिक विद्यालयों के मर्जर के विरोध में प्रदर्शन किया। वहीं सरकार से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने और बंद स्कूलों को खोले जाने की मांग की। एडवा की राष्ट्रीय संयुक्त सचिव मधु गर्ग ने बताया बीकेटी क्षेत्र के महमदपुर सरैया और सहपुरवा प्राथमिक विद्यालय का विलय पहाड़पुर प्राथमिक विद्यालय में हुआ है। जालिमपुर विद्यालय का विलय परिसया विद्यालय में किया गया। देखने में आया है कि महमदपुर सरैया के छोटे बच्चे अकेले स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। एडवा की प्रदेश उपाध्यक्ष वंदना राय ने बताया कि सहपुरवा से पहाड़पुर विद्यालय एक से डेढ़ किलोमीटर दूर है।