21 August 2025

शाहजहांपुर की जलालाबाद तहसील अब ‘परशुरामपुरी’

शाहजहांपुर। परशुराम की जन्मस्थली जलालाबाद का नाम बदलकर परशुरामपुरी कर दिया गया है। केंद्र ने नाम बदलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। गृह मंत्रालय ने इस संबंध में यूपी सरकार को पत्र भेज दिया है। केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने सोशल मीडिया पर इस बारे में जानकारी साझा की है।



शाहजहांपुर की तहसील जलालाबाद का नाम परशुरामपुरी करने की मांग काफी दिनों से हो रही थी। केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद के प्रस्ताव पर यूपी सरकार ने जलालाबाद का नाम परशुरामपुरी करने की संस्तुति की थी। प्रमुख सचिव (नगर विकास) ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र भेजकर जलालाबाद का नाम बदलने के प्रस्ताव को स्वीकृति देने की मांग की थी।