हरदोईः साहब अब तो आप जांच कर नहीं रहीं हैं। मेरे रुपये वापस कर दो। अरे..., शाम को आना। ऐसा, बीईओ सुरसा सीमा गौतम की निलंबित शिक्षक मुनेंद्र कुमार की बातचीत का आडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। आडियो की अपडेट मार्ट पुष्टि नहीं कर रहा है। हरियावां ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय ककराहा के शिक्षक मुनेंद्र कुमार छह जनवरी 2021 को निलंबित किए गए थे। 17 मई 2023 को बीईओ सुरसा सीमा गौतम को जांच सौंपी थी, उन्होंने जांच रिपोर्ट नहीं दी।*
*24 अप्रैल 2025 को उनसे जांच लेकर बीईओ मुख्यालय और बिलग्राम को दी गई है। बीईओ सुरसा से जांच हटने के बाद का ही आडियो आया है। बीईओ सीमा गौतम का कहना है कि रुपये लेने का आरोप गलत है। पति बीमार चल रहे थे, जिसके चलते फाइल लौटा दी। शिक्षक नशे में फोन किया था तो उन्होंने बात नहीं की। जबकि बीएसए विजय प्रताप सिंह ने आडियो को संज्ञान में लेते हुए डीएम को जानकारी देकर उच्चाधिकारियों को भी लिखा है।*