लखनऊ। अगर आप आठवीं पास हैं तो विदेश में रोजगार पा सकते हैं। गोमतीनगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 26 से 28 अगस्त तक रोजगार महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। इसमें देश-प्रदेश में ही नहीं, बल्कि संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, जापान, जर्मनी जैसे देशों में भी नौकरी मिल सकती है। काम की जानकारी व अनुभव होना जरूरी है।
सेवायोजन विभाग की निदेशक नेहा प्रकाश ने बताया कि रोजगार महाकुंभ में विदेशी प्रतिनिधि 15 हजार से अधिक पदों पर भर्ती करेंगे। मौके पर ही दो हजार से अधिक प्लेसमेंट होंगे। उन्होंने बताया कि यह यूपी को रोजगार और कौशल उत्कृष्टता केंद्र के रूप में स्थापित करने की ऐतिहासिक पहल है। नेहा प्रकाश ने बताया कि विदेशों में वर्कर के विभिन्न पदों लोडर, हेल्पर आदि की भर्ती होगी। इसके लिए शैक्षिक योग्यता कम से कम आठवीं या हाईस्कूल है। संबंधित काम में विशेष अनुभव रखने वाले युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। चयनितों को 50 हजार रुपये महीना तक वेतन मिलेगा। खाना-रहना मुफ्त होगा। यह भर्ती निशुल्क होगी।